जानकारी के अनुसार रोहिणी सेक्टर सात में स्कूल बस में लगी आग। बस में लगी भीषण आग की वजह से आसपास खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा, उनमें भी आग लग गई। एक कार तो वीडियो में जलते हुए भी दिखाई दे रही है। दूसरी कार में आग लगते देख आसपास खड़ी कारों को वहां से हटाने का काम शुरू किया गया। स्कूल बस में आग लगने की सूचना मिलने पर परिजन भी घबरा गए। स्कूल मैनेजमेंट के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
जो बच्चे बस में सवार थे उनको बाद में दूसरी बस से उनके घरों तक पहुंचाया गया। कुछ पैरंट्स तो आग लगने की सूचना मिलने के बाद स्कूल भी पहुंच गए थे। जिस स्कूल बस में आग लगी उसे रोहिणी के कुछ सेक्टरों में बच्चों को ड्राप करना था।