- नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी सफलता के साथ राष्ट्रीय राजधानी में एक पाकिस्तानी आतंकी संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवाल निवासी मोहम्मद अशरफ के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति को सोमवार को पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क से पकड़ा गया। उस पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और अन्य प्रावधानों के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि एक पाकिस्तानी नागरिक को कल स्पेशल सेल ने गिरफ़्तार किया है। ये पिछले कई सालों से भारत में रह रहा था और स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहा था। उसके पास से एक AK-47 राइफल सहित अन्य हथियार जब्त़ किए गए हैं।
उन्होंने कहा, ”शुरुआती पूछताछ में बताया है कि ये जम्मू-कश्मीर और देश के दूसरे हिस्सों में कई आतंकी घटनाओं में शामिल था। अभी इसको कोई आतंकी गतिविधि को अंजाम देना था, जगह नहीं बताई गई थी। इसकी हैंडलिंग पाकिस्तानी आईएसआई कर रही थी। पता चला है कि पूर्व में भी वह आतंकी गतिविधियों में शामिल था। पाक आईएसआई हैंडलर जिसका कोड नाम नासिर था, उसने उसे भर्ती किया और उसे निर्देश दे रहा था। हमने एक बड़ा आतंकवादी हमला टाल दिया है।”