- नई दिल्ली। दिल्ली कैंट के ओल्ड नंगल श्मशान घाट में 9 साल की बच्ची के रेप के बाद हत्या मामले में केजरीवाल सरकार ने पीड़ित परिवार को आज मुआवजा राशि सौंप दी है। आम आदमी पार्टी की विधायत राखी बिड़ला ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ये मुआवजा राशि सौंपी है।
राखी बिड़ला ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है किदिल्ली कैंट के नांगल गांव में दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिलकर आज माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी द्वारा घोषित मुआवज़े राशि का चैक परिवार को दिया और परिजनों को भरोसा दिया कि गुड़िया को न्याय दिलाने के लिए केजरीवाल सरकार हर स्तर पर साथ है।