Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली कैबिनेट ने मुफ्त वाई-फाई सेवाओं को जारी रखने की मंजूरी दी


दिल्ली मंत्रिमंडल ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में मुफ्त वाई-फाई योजना को जारी रखने को मंजूरी दे दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने अब तक शहर भर में 10,561 स्थानों पर वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित करने का दावा किया है।

एक अधिकारी ने कहा, दिल्ली कैबिनेट ने पहले साल सफलतापूर्वक लागू होने के बाद दिल्ली के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए मुफ्त वाई-फाई योजना लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिसंबर 2019 में आईटीओ बस स्टॉप से मुफ्त वाई-फाई योजना की शुरूआत की थी।

सरकार ने पूरे दिल्ली में मुफ्त वाई-फाई प्रदान करने के लिए 11,000 हॉटस्पॉट स्थापित करने का लक्ष्य रखा था। अब तक 10,561 स्थानों पर हॉटस्पॉट लगाए जा चुके हैं।