- नई दिल्लीः ऑक्सीजन सिलेंडर मामले को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल सरकार के मंत्री इमरान हुसैन से सवाल पूछा. कोर्ट ने इमरान हुसैन के वकील से पूछा कि ऑक्सीजन सिलेंडकर कहां से आए. सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि क्या राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी के विधायक इमरान हुसैन को ‘रिफिलर’ के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई थी.
दिल्ली हाई कोर्ट में आप विधायक इमरान हुसैन ने दावा किया कि 10 ऑक्सीजन सिलेंडर दिल्ली से किराए पर लिए और फरीदाबाद से रीफिल कराकर अपने विधानसभा में लोगों के बीच ऑक्सिजन बांटी.
इमरान हुसैन के इस जवाब के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने निर्देश दिया कि वे संबंधित दस्तावेज अदालत में जमा कराएं. साथ ही कोर्ट ने साफ किया कि कोई अपने संसाधनों से चीजें जुटाए और जनता के बीच बांट यह जमाखेरी में नहीं आता है.
दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर आप के मंत्री पर जमाखोरी का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने कहा कि जमाखोरी वहां है जहां पर कोई इन सामानों को अपने गोदाम में रख कर बैठ जाए और कालाबाजारी के लिए बाजार में ज्यादा कीमतों में बेचे.