Latest News खेल

Ranji trophy final 2022: रणजी फाइनल में दो दिन में लगे दो शतक, दोनों मूसेवाला के नाम


नई दिल्ली, । रणजी ट्राफी फाइनल में मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच खिताब हासिल करने के लिए जंग चल रही है। मैच के दूसरे दिन मुंबई के सरफराज खान ने शतक जमाया तो वहीं तीसरे दिन एमपी के यश दूबे ने शतकीय पारी खेल डाली। दोनों के सेंचुरी की खास बात यह रही दो इन्होंने अपने इस शतकीय पारी को पंजाब के गायक जिनका हाल ही में हत्या कर दी गई थी शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला को समर्पित किया।

रणजी ट्राफी फाइनल में मुंबई ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले दो दिन में बल्लेबाजी करते हुए टीम ने पहली पारी में 346 रन बनाए। इसमें यशस्वी जायसवाल के 78 और सरफराज के 134 रन की पारी अहम रही। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त एमपी ने 1 विकेट पर 123 रन बनाए थे।

तीसरे दिन के खेल में टीम ने और भी दमदार खेल दिखाया और पहली पारी में मुंबई के स्कोर की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाया। रणजी फाइनल में मुंबई के खिलाफ यश ने दमदार पारी खेली। 234 गेंद पर उन्होंने शतक पूरा कर टीम के लिए बढ़त लेने की नींव तैयार की।

यश दूबे का सेलिब्रेशन मूसेवाला के लिए

सरफराज ने शतक जमाने के बाद गायक मूसेवाले के सिंग्नेचर स्टाइल में सेलिब्रेशन किया था और मैच के बाद बताया कि वह उनके फेवरेट हैं जिसकी वह से उऩ्होंने इस खास शतक को उनको समर्पित किया। यश ने एमपी के लिए पहली पारी में शानदार शतक जमाया। इस शतक को पूरा करने के बाद उन्होंने भी ठीक उसी तरह से सेलिब्रेशन किया जैसे सरफराज ने किया था। ये बात और रही कि वह भावुक हो गए थे लेकिन यश संभले हुए नजर आए।