नई दिल्ली, । फरवरी, 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों का मामला एक बार फिर तुल पकड़ना दिखाई दे रहा है। इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को ताजा नोटिस जारी किया है। कोर्ट इन सभी के अलावा कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी नोटिस भेजकर उनसे दंगा मामले में पक्षकार के रूप में केस चलाने को लेकर सवाल पूछा है। इन दिग्गज नेताओं के अलावा, भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं मसलन कपिल मिश्रा को भी नोटिस जारी कर पक्ष रखने के लिए कह गया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने इन बड़े राजनेताओं को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। कोर्ट ने सभी से पूछा है कि मामले में पक्षकार के रूप में उन पर केस क्यों न चलाया जाए? सभी को अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करना होगा।
गौरतलब है कि दिल्ली हाई कोर्ट में वर्ष 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगा मामले में एक याचिका दाखिल की गई है। इसमें याचिकाकर्ता ने दंगा भड़काने के मामले में कई राजनेताओं समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर केस चलाने की मांग की थी। इससे पहले हुई सुनवाई में दिल्ली हाई कोर्ट ने पूछा था कि क्या ये वही लोग हैं, जिनके खिलाफ आरोप लगाए गए हैं। इसका साथ कोर्ट ने यह भी पूछा था कि ये लोग ही मामले में पक्षकार हैं।