Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने जीजा के घर में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के जवान ने शुक्रवार अलसुबह करीब तीन बजे गांव घसौला में अपने जीजा के घर में घुसकर सरकारी कार्बाइन से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। इस घटना में उसका जीजा तो बच गया, लेकिन गोली लगने से जीजा के परिवार में लगने वाले दादा की मौत हो गई। जीजा की दादी, पिता व चचेरा भाई घायल हो गए।

घायलों को उपचार के लिए रोहतक रेफर किया गया है। शव का पोस्टमार्टम दादरी के नागरिक अस्पताल में करवाया गया। दिल्ली पुलिस का जवान इस बात से क्षुब्ध था कि उसके जीजा ने नौकरी में होने की झूठ बोलकर उसकी बहन के साथ शादी की। घटनाक्रम के अनुसार, दादरी जिले के गांव गोपालवास निवासी साकेत दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात है।

दिसंबर 2023 में उसकी बहन की शादी गांव घसौला निवासी रजत से हुई थी। बताया जा रहा है कि रिश्ता होने के दौरान स्वजन ने बताया था कि रजत सरकारी नौकरी में है, लेकिन शादी के बाद पता चला कि वह सरकारी नौकरी में नहीं है। आरोपित जवान रात को दिल्ली से कैब बुकिंग कर लाया था।

शुक्रवार अलसुबह करीब तीन बजे साकेत पड़ोस के एक मकान के बाहर बने शौचालय का सहारा लेकर रजत के दो मंजिला मकान की छत पर पहुंचा। उसने पहली मंजिल पर बने रजत के कमरे का दरवाजा खटखटाया। तभी साकेत ने दरवाजे के ऊपर रोशनदान से गोलियां चला दी।

किसी तरह रजत बच गया, लेकिन शोर सुनकर अन्य स्वजन भी बाहर आ गए। तभी रजत दूसरे गेट से गैलरी की तरफ बाहर निकल कर नीचे गली में कूद गया । पीछे-पीछे साकेत भी मकान के जीने से नीचे आ गया और अंधाधुंध गोलियां चलाई।

इस दौरान गोलियां लगने से रजत के पिता के चाचा करीब 58 वर्षीय छोटे लाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रजत के पिता सुरेंद्र, दादी शकुंतला और चचेरा भाई शिवम भी गोलियां लगने से घायल हो गए। रजत ने दूसरे मकान में छुपकर जान बचाई।