नई दिल्ली । वर्ष 1993 में दिल्ली बम धमाका मामले के दोषी देविंदर पाल सिंह भुल्लर की समय पूर्व रिहाई पर दिल्ली सरकार के सजा समीक्षा बोर्ड (एसआरबी) ने अपना फैसला टाल दिया है। इस बारे में बुधवार को एसआरबी की बैठक आयोजित हुई। गृह मंत्री सत्येंद्र जैन की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में अगली बैठक तक इस मामले को टाल दिया गया। भुल्लर फिलहाल अमृतसर जेल में बंद है। भुल्लर की रिहाई के लिए कुछ सिख नेताओं की मांग ने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले तूल पकड़ लिया था।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने चुनाव के दाैरान पंजाब में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को मजबूत करने के बड़े हित में भुल्लर की तत्काल रिहाई का अनुरोध किया था। उन्होंने दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर भुल्लर की रिहाई में बाधा डालने का आरोप लगाया था।जिस पर पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करने गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में पलटवार करते हुए कहा था कि शिअद इस संवेदनशील मुद्दे पर गंदी राजनीति कर रहा है।