Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली में अगले 24 घंटे में बारिश की उम्मीद,


  • नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है और जोरदार बारिश हो रही है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी भी मॉनसून के आने का इंतजार है. इस दौरान भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) कई भविष्यवाणी गलत हो चुकी है, हालांकि अब मौसम विज्ञानियों ने प्रबल संभावना जताई है कि अगले 24 घंटे या कल तक दिल्‍ली और उसके आसपास के इलाकों में मॉनसून पहुंच जाएगा.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में में मॉनसून के आगमन को लेकर परिस्थितियां अनुकूल हैं. आईएमडी ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून को दिल्ली सहित उत्तर भारत में 10 जुलाई तक दस्तक देना था, लेकिन रविवार शाम तक ऐसा नहीं हुआ. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि दिल्ली के ऊपर मॉनसून के सक्रिय होने की अनुकूल परिस्थितियां हैं, क्योंकि पूर्वी हवाओं की वजह से हवा में आर्द्रता बढ़ गई है और सोमवार को अच्छी बारिश होने की उम्मीद कर रहे हैं.