Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी, मुंबई में भी आज भारी बारिश की चेतावनी


  1. देश के अधिकांश हिस्‍सों में मानसून की बारिश सामान्‍य से अच्‍छी हुई है. कुछ राज्यों में पिछले दिनों बाढ़ जैसे हालात भी बन गए थे. अब फिर से देश के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान है. खासकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए दिल्‍ली मुंबई में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में गुरुवार, शनिवार व रविवार के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, इस पूरे सप्ताह मुंबई में भारी बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. यहां अगले दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. शिमला में मौसम विभाग के वैज्ञानिक लाल बनी ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों के लिए येलो वार्निंग जारी की गई है. अगले दो दिनों के दौरान कम दृश्यता तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी.

देश के अन्य हिस्सों में गरज के साथ छीटें पड़ सकते हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ बिहार की राजधानी पटना में भी बुधवार को गरज के साथ बौछारें पर पड़ने की संभावना है. वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताए हैं. भोपाल में इस पूरे सप्ताह बारिश होने के आसार जताए गए हैं. इससे पहले मध्य प्रदेश के मुरैना बैतूल जिलों में मंगलवार को बिजली गिरने की दो घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई एक युवती झुलस गई थी.