Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली में कब खुलेंगे स्कूल-कॉलेज? मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया


  1. देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ स्थिति नियंत्रित होने के बाद कई राज्यों ने स्कूल-कॉलेज खोलने की घोषणा कर दी है. कई राज्यों में एक अगस्त से छात्र स्कूल-कॉलेज आ सकेंगे. इस बीच दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने स्कूल और कॉलेज (Delhi School and College Reopening Date) खोलने के संबंध में आज बुधवार को अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खतरे के बीच स्कूल खोलने का विचार जानने के लिए सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों के माता-पिता को बुलाया गया. इनमें पांच लाख से ज्यादा अभिभावक शिक्षकों से मुलाकात कर जा चुके हैं. दिल्ली की डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि छात्रों के मां-बाप चाहते हैं कि स्कूल खोले जाएं, मगर उनमें कोरोना से सुरक्षा को लेकर चिंताएं भी हैं.

उन्होंने कहा कि कॉलेज के छात्रों से भी मुलाकात हुई, जिनका पहला और अब दूसरा साल भी घरों में बैठे ही बीत रहा है. आसपास के राज्यों में भी स्कूल-कॉलेज खुलने लगे हैं. कई राज्यों में जुलाई से स्कूल खुले और अब एक अगस्त से भी कई राज्यों में छात्रों को बुलाया जा रहा है.