Latest News नयी दिल्ली

दिल्ली में ‘खराब’ एयर क्वालिटी, AQI 201 दर्ज- 17 मार्च तक ऐसे ही रहेंगे हालात


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) की एयर क्वालिटी (Air Quality) सोमवार सुबह खराब श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 7 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 201 दर्ज किया गया. जबकि रविवार को ये औसत 209 दर्ज किया गया था.

केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्र, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (Safar) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आज एयर क्वालिटी खराब से मध्यम श्रेणी में रहने वाली है.

AQI में आज (सोमवार) थोड़ा सुधार होने की संभावना है. दिल्ली की एयर क्वालिटी में आज मामूली गिरावट की संभावना जताई गई है. आने वाले दिनों में धूल के हवाओं में घुलने की वजह से प्रदूषण बढ़ने की उम्मीद है. 16 और 17 मार्च को दिल्ली की एयर क्वालिटी खराब श्रेणी में बनी रहेगी.

शून्य और 50 के बीच AQI अच्छा माना जाता है. 51 और 100 में संतोषजनक. 101 और 200 में मध्यम. 201 और 300 में खराब. 301 और 400 में बहुत खराब और 401 और 500 में गंभीर माना जाता है.