- हिंदी पत्रकारिता दिवस पर दिल्ली सरकार ने पत्रकारों के लिए कोविड को ध्यान में रखते हुए उनके लिए विशेष टीकाकरण व्यवस्था का ऐलान किया है. दिल्ली में सोमवार से सभी मीडिया कर्मियों के लिए विशेष टीकाकरण केंद्र की शुरुआत होने जा रही है. दिल्ली सरकार की तरफ से आयोजित इस टीकाकरण केंद्र में सभी मीडियाकर्मी और उनके परिवार वाले कोरोना का टीका लगवा सकेंगे.
अभी इस टीकाकरण केंद्र में केवल 45+ वालों को टीका लग सकेगा. लेकिन जैसे ही दिल्ली सरकार के पास वैक्सीन उपलब्ध हो जाएंगी, 18+ का टीकाकरण भी इस केंद्र में शुरू कर दिया जाएगा.
सोमवार सुबह 11:00 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन करेंगे. इस बाबत राजकीय सर्वोदय बाल/कन्या विद्यालय, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है.