Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली में श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड गीता कॉलोनी में कई टुकड़ों में मिला महिला का शव


नई दिल्ली, । दिल्ली में श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha walkar murder case) जैसा एक और मामला सामने आया है। राजधानी की गीता कॉलोनी में फ्लाईओवर के पास एक लड़की का शव कई टुकड़ों में मिला है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार उन्हें सुबह करीत 9 बजे सूचना मिली थी कि एक लड़की के शव के कुछ टुकड़े यहां पड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लाईओवर के नीचे के जंगल में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

पुलिस को शक है कि जंगल में महिला के शव के अन्य टुकड़े मिल सकते हैं। यही वजह है कि पुलिस आसपास के इलाके की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।