Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली में हुए 500 करोड़ रुपये के जमीन घोटाले में चौंकाने वाला खुलासा


नई दिल्ली, उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में तकरीबन 500 करोड़ रुपये के जमीन घोटाले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। नियम और कानून के अनुसार, शत्रु संपत्ति (आजादी के समय देश छोड़कर पाकिस्तान चले गए लोगोें की) जमीन किसी और को नहीं दिया जा सकता है।

वहीं, शुरुआती जानकारी के मुताबिक, नियमों का दरकिनार करके अलीपुर के झंगोला गांव में 339 बीघा जमीन विभिन्न फर्मों को दे दी गई।

वहीं, दिल्ली भूूमि सुधार अधिनियम-1954 के अनुसार भूमिदारी के तहत कोई भी जमीन किसी फर्म हो नहीं दी जा सकती है। ऐसे में जमीन का आवंटन करते समय अधिकारियों ने नियमों का पालन तक नहीं किया गया।

उधर, अलीपुर के झंगोला गांव और चिराग दिल्ली में हुए करोड़ों के जिस भूमि घोटाले के उजागर होने को लेकर चर्चा हो रही है, इस घोटाले के उजागर करने के बारे में आम आदमी पार्टी ने कहा है कि यह घोटाला दिल्ली विधानसभा की समिति की कार्यवाही से उजागर हुआ है।