नई दिल्ली, । दिल्ली के अर्जुन नगर इलाके में स्थित एक घर में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली स्थित थाना सफदरजंग एन्क्लेव के अर्जुन नगर इलाके में एक 12वीं कक्षा के छात्र ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच पता चला है कि छात्र अपनी परीक्षा के चलते दबाव में था। यह छात्र के आत्महत्या करने की एक वजह हो सकती है। साथ ही पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, हालांकि अभी इस घटना को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।