नई दिल्ली, । DU Exams 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University, DU)ने परीक्षाओं के संबंध में बड़ी घोषणा की है। इसके अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने कहा है कि मार्च,अप्रैल, मई और जून में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत मार्च-अप्रैल में होने वाले एग्जाम ओपन बुक फॉर्मेट (Open book format) में होंगी। वहीं मई और जून के महीने में होने वाली परीक्षा फिजिकल मोड में आयोजित की जाएगी। यूनिवर्सिटी की इस घोषणा के बाद से स्टूडेंट्स के बीच एग्जाम को लेक रहने वाले अनिश्चितता की स्थिति अब समाप्त हो गई है। वहीं यूनिवर्सिटी ने इस संबंंध में ट्विटर पर भी जानकारी साझा की है।
यूनिवर्सिटी की घोषणा के अनुसार, सेमेस्टर I, III, और V या ऑड सेमेस्टर की परीक्षाएं OBE मोड पर आयोजित की जाएगी। वहीं सेमेस्टर II, IV, और VI सेमेस्टर परीक्षाएं फिजिकल मोड में आयोजित की जाएगी।
यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, परीक्षा आयोजित करने का यह निर्णय परीक्षाओं के लिए कार्य समूह की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है। इसके तहत, मार्च और अप्रैल 2022 के दौरान आयोजित सभी परीक्षाएं ओपन-बुक परीक्षा मोड में आयोजित की जाएंगी। वहीं मई में आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं फिजिकल मोड में आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे।