Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली सरकार ने मजदूरों को दी बड़ी राहत, न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई


नई दिल्ली, दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को मजदूरों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक अप्रैल से मजदूरों का न्यूनतम मजदूरी बढ़ा दी है। यह नियम एक अप्रैल से लागू होगा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि महंगाई को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया है।

मनीष सिसोदिया ने बताया देश के अन्य राज्यों की तुलना में दिल्ली में मजदूरों का न्यूनतम मासिक वेतन सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी श्रमिकों को महंगाई से राहत देने के लिए दिल्ली सरकार हर छह महीने में महंगाई भत्ते (डीए) में संशोधन कर रही है।

 

डिप्टी सीएम ने कहा कि दिल्ली में अब कि महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोत्तरी के बाद अकुशल मजदूरों का मासिक वेतन 16,064 रुपये से बढ़ाकर 16,506 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। साथ ही अर्धकुशल मजदूरों के मासिक वेतन में भी 494 रुपये बढ़ोत्तरी की गई है। इससे अब उनका मासिक वेतन 18,187 रुपये प्रतिमाह हो जाएगा।