News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली से ‘सहकारिता सम्मेलन’ का आगाज, गृह मंत्री Amit Shah की मौजूदगी में आयोजन


  • नई दिल्ली: आज से देश में सहकारिता सम्मेलन की शुरुआत हो रही है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह का संबोधन हो रहा है.

सहकार से समृद्धि का लक्ष्य

देश के इतिहास में पहली बार है कि भारत के सभी प्रमुख सहकारी समितियों के प्रतिनिधि दिल्ली में एक ही मंच को शेयर करेंगे. आयोजन नवगठित सहकारिता मंत्रालय के अंतर्गत किया जा रहा है. आपको बता दें कि सहकार से समृद्धि के लक्ष्य को रखकर बनाए गए सहकारिता मंत्रालय का ये पहला बड़ा कार्यक्रम और समागम होगा. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह सहकारिता मंत्रालय के पहले सहकारिता मंत्री भी हैं.