- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूनाइटेड कुकी लिबरेशन फ्रंट के स्वयंभू कमांडर-इन-चीफ मांगखोलम किपगेन उर्फ डेविड किपगेन को गिरफ्तार किया है। कुकी नेशनल फ्रंट पूर्वोत्तर में स्थित एक विद्रोही संगठन है। पुलिस ने बताया कि मांगखोलम लूट, फिरौती और रंगदारी वसूलने समेत कई मामलों में वॉन्टेड था।
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह ने सोमवार को बताया कि मंगखोलम किपगेन उर्फ डेविड किपगेन (24) को रविवार को दिल्ली के द्वारका से गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि मणिपुर के विभिन्न पुलिस थानों में उसके खिलाफ अपहरण, गोलीबारी, रंगदारी, लूट समेत कई मामले दर्ज हैं।