अपर मुख्य सचिव/जिले के नोडल अधिकारी डाक्टर देवेश चतुर्वेदी ने मंगलवार को विकास खण्ड-सेवापुरी परिसर में दिव्यांगजन शिविर का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर किया। इस शिविर में जन विकास समिति के दिव्यांगजनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजन हितार्थ विभिन्न योजनाओं, जैसे-दिव्यांग पेंशन योजना, दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार, दुकान निर्माण/संचालन योजना, कृत्रिम अंग निर्माण/सहायक उपकरण वितरण, शल्य चिकित्सा,काक्लियर इम्प्लांट अनुदान, यूडीआईडी कार्ड निर्माण, सुगम्य भारत अभियान, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल आदि के सम्बन्ध में जागरूकता सृजन, पंजीकरण, यूडीआईडी कार्ड निर्माण का स्टाल लगाया गया। इस अवसर पर उन्होने दिव्यांगजनों का उत्साहवद्र्धन करते हुये उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की तथा दिव्यांगजनों को यह सलाह दी कि वह अपने क्षेत्र में जिन भवनों में दिव्यांगजनों के लायक सुगम्य परिस्थितियां न हो, उसके सम्बन्ध में सुगम्य बनाये जाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी को सूचित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल द्वारा भी दिव्यांगजनों को सरकारी लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश कुमार मिश्र द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार विकास खण्ड-सेवापुरी से दिव्यांगजनों हेतु विभाग के मार्गदर्शन में जन विकास समिति के तकनीकि सहयोग से दिव्य सेवा ऐप का प्रारम्भ किया गया है। इस ऐप के माध्यम से दिव्यांगजनों द्वारा अपने से सम्बन्धित सूचनायें अपलोड की जा सकती हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों को उनकी पात्रता के आधार पर योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकता है। इस अवसर पर उपनिदेशक रोहित सिंह, केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड दिव्यांगजन डा0 उत्तम ओझा, जन विकास समिति के निदेशक फादर रेमण्ड चंद्रन तथा खण्ड विकास अधिकारी सेवापुरी दिवाकर सिंह द्वारा दिव्यांगजनों को मुख्य धारा में सम्मिलित होने तथा समावेशी समाज के निर्माण की अपील की। सांस्कृतिक कार्यक्रम संदीप पाण्डेय (दिव्यांग) के गायन तथा मुस्कान डे केयर सेंटर के बौद्धिक अक्षम दिव्यांग बच्चों के नृत्य के साथ सम्पन्न हुआ। धन्यवाद ज्ञापन रंजीत सिंह एवं विनोद पटेल जन विकास समिति द्वारा किया गया।