Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिसंबर 2021 नहीं, 2022-23 तक हो पाएगा भारत की बड़ी आबादी की टीकाकरण- ADB


  • नई दिल्ली, । एशियाई डेवलेपमेंट बैंक ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है। आपको बता दें कि इसी साल अप्रैल के मुकाबले भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान 11 प्रतिशत था। अब इसमें 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इस रिपोर्ट से साफ पता चलता है कि कोरोना की दूसरी लहर ने भारत को आर्थिक रूप से प्रभावित किया है, जिसका असर आने वाले समय में और गंभीर दिखेगा।

भारत में 2022-23 तक बड़ी आबादी हो जाएगी वैक्सीनेट

साथ ही एडीबी ने उम्मीद जताई है कि वित्त वर्ष 2022-23 तक भारत की अधिकांश आबादी का टीकाकरण भी हो जाएगा। आपको बता दें कि भारत सरकार ने दिसंबर 2021 तक सभी को वैक्सीनेट किए जाने का लक्ष्य रखा है, लेकिन ADB के अनुमान से चलता है कि वैश्विक पर्यवेक्षक इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आश्वस्त नहीं हैं।