Post Views:
1,042
नेशनल डेस्क; मिस केरल 2019 अंसी कबीर और उनकी सह-प्रतियोगी अंजना शाहजन की सोमवार तड़के यहां व्याटिला-एडापल्ली बाईपास पर एक दुर्घटना में मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि कबीर (25) और साहजन (26) की कार करीब 1.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। कार में सवार दो अन्य यात्रियों की हालत गंभीर है जिन्हें यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि उनकी कार ने पहले बाइक में टक्कर मारी और बाद में सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
तिरुवनंतपुरम के अलामकोडे की निवासी कबीर कल रात कोच्चि में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाहजन के घर त्रिशुर जा रही थीं और इसी दौरान यह हादसा हुआ। अंसी कबीर के कईं समर्थकों का कहना है कि घटना से चंद घंटे पहले ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर ‘यह जाने का समय है’ शीर्षक से एक वीडियो जारी किया था। कई लोगों ने इस दुखद हादसे पर चिंता जतायी है।