Latest News खेल

दुबई में Mary Kom की फ्लाइट 45 मिनट तक आसमान में लगाती रही चक्कर


नई दिल्ली: नामी मुक्केबाज मैरी कॉम (Mary Kom) और भारतीय बॉक्सिंग दल के 30 अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली से दुबई गई स्पाइसजेट की एक फ्लाइट को करीब 45 मिनट तक हवा में चक्कर लगाना पड़ा. ईंधन के लिए इमरजेंसी स्थिति घोषित करने के बाद यह फ्लाइट शनिवार सुबह दुबई हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गई.

DGCA ने शुरू की जांच
सूत्रों के मुताबिक डीजीसीए समूचे मामले की जांच कर रहा है. सूत्रों ने बताया कि Covid-19 संबंधी पाबंदियों के कारण स्पाइसजेट ने इन मुक्केबाजों को दुबई ले जाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सरकार से स्पेशल परमीशन ली थी. ये मुक्केबाज 24 मई से एक जून के बीच आयोजित होने वाली एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021 (Asian Boxing Championship 2021) में हिस्सा लेने गए हैं.

इतने लोग थे सवार
कहा जा रहा है कि दुबई हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (Air Traffic Control) में कुछ भ्रम की वजह से फ्लाइट को UAE के हवाई क्षेत्र में करीब 45 मिनट तक चक्कर काटना पड़ा कि विमान को उतरने की अनुमति दी जा सकती है या नहीं. इसके बाद फ्यूल के लिए आपात स्थिति की घोषणा की गई. उड़ान SG-142 में 31 मुक्केबाज और Crew के छह सदस्य सवार थे.