Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दुष्कर्म के आरोपी आईएएफ अफसर को एयरफोर्स को सौंपा गया


कोयंबटूर के रेड फील्ड्स स्थित आईएएफ एडमिनिस्ट्रेटिव कॉलेज में अपने सहयोगी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में भारतीय वायुसेना के 29 वर्षीय फ्लाइट लेफ्टिनेंट को वायुसेना को सौंप दिया गया है।महिला न्यायालय, कोयंबटूर के न्यायाधीश (प्रभारी) एन थिलागेश्वरी ने गुरुवार को पुलिस को मामले को भारतीय वायु सेना को सौंपने का निर्देश दिया था। आईएएफ ने तर्क दिया कि भारतीय वायु सेना अधिनियम 1950 के प्रावधानों के तहत, कोर्ट-मार्शल कार्यवाही के लिए मामला उन्हें सौंप दिया जाए।

आरोपी के वकील एन. सुंदरवदिवेलु ने तर्क दिया कि मामले की जांच केवल कोर्ट-मार्शल द्वारा की जाती है अगर दोषी साबित होता है, तो उसे दंडित किया जाएगा।

हालांकि, कोयंबटूर ऑल वूमेन पुलिस, जिसने आरोपी को हिरासत में लिया था। उन्होंने तर्क दिया कि उसे आगे की पूछताछ के लिए उन्हें सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने आरोपी अधिकारी की दो दिन की हिरासत की मांग की थी।

आरोपी की ओर से पेश वकील ने यह भी कहा कि भारतीय वायुसेना को सिटी पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी का संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि सिविल पुलिस द्वारा इक्ठ्ठे किए गए दस्तावेजों के बिना जांच जारी नहीं रखी जा सकती है।

फ्लाइट लेफ्टिनेंट को 25 सितंबर को गिरफ्तार किया गया, जब 28 वर्षीय महिला आईएएफ अधिकारी ने शिकायत की थी कि आरोपी द्वारा उसके कमरे में घुसकर उसका यौन उत्पीड़न किया गया।