- भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और उनकी पत्नी गीता बसरा (Geeta Basra) दूसरी बार माता-पिता बने हैं. हरभजन (Harbhajan Singh) ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि वो दूसरी बार माता-पिता बने हैं और उन्हें बेटा हुआ है. क्रिकेटर हरभजन (Harbhajan Singh) की पत्नी गीता बसरा (Geeta Basra) ने 10 जुलाई, 2021 को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. क्रिकेटर ने सोशल मीडिया के जरिए सभी को इस बारे में जानकारी दी.
सोशल मीडिया अपनी खुशी जाहिर करते हुए हरभजन (Harbhajan Singh) ने लिखा ‘हम भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्हें बेटे के रूप में अपना आशिर्वाद दिया है. मां और बच्चा दोनों ठीक है. सभी को शु्क्रिया.’