News TOP STORIES नयी दिल्ली

देपसांग और दौलत बेग ओल्डी को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर लगाया ये आरोप


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वस्त किया कि भारत ने पैंगोंग झील के आसपास के क्षेत्रों में सैनिकों की वापसी के संबंध में बीजिंग के साथ समझौते को अंतिम रूप देते हुए चीन को अपने क्षेत्र में प्रवेश नहीं दिया है। इसको लेकर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि देपसांग गया और पूर्वी लद्दाख में दौलत बेग ओल्डी असुरक्षित है।

मोदी सरकार को कायर करार देते हुए वायनाड के कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरकार की ‘कायरता’ से भविष्य में दुखद परिणाम होंगे। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर चीनी दबाव के तहत झुकाने का आरोप लगाया।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ”मेरे शब्दों को नोट कर लें, देपसांग में हमारी जमीन चली गई है और दौलत बेग ओल्डी असुरक्षित है।”

भारत और चीन 9वीं दौर की कॉर्प्स कमांडरों की वार्ता के दौरान पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी तट पर सेना को पीछे हटाने को लेकर एक समझौते पर पहुंचे थे, जो फरवरी 2021 में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के चीनी सीमा पर मोल्दो पर हुई। 25 फरवरी को विदेश मंत्रालय ने विवरण दिया और कहा कि भारत ने यथास्थिति में किसी भी एकतरफा परिवर्तन को रोकने के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) का पालन लागू किया है।

विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, “भारत ने इस समझौते के परिणामस्वरूप किसी भी क्षेत्र को स्वीकार नहीं किया है। इसके विपरीत, इसने एलएसी के लिए पालन और सम्मान लागू किया है और यथास्थिति में एकतरफा बदलाव को रोका है।”