उत्तर प्रदेश वाराणसी

देव दीपावली की सभी तैयारियां समय से करें पूर्ण- मंडलायुक्त


नमो घाट से राजघाट तक मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

देव दीपावली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मंडलायुक्त एस. राजलिंगम व जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने नमो घाट और राजघाट सहित विभिन्न घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने वीवीआईपी व आमजन की आवाजाही, बैरिकेडिंग, स्मार्ट लाइटिंग, फ्लोरल डेकोरेशन, आरती स्थल, मंच, यातायात व्यवस्था एवं एक्सेस कंट्रोल की तैयारियों की समीक्षा कर सभी कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनडीआरएफ व जल पुलिस के मोटर बोट से कई घाटों का भ्रमण कर सुरक्षा व स्वच्छता की स्थिति का जायजा लिया। चेतसिंह किले पर लेजर लाइट एंड साउंड शो की तैयारियों का भी निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने गंगा पार दीप प्रज्ज्वलन स्थल एवं ग्रीन आतिशबाजी क्षेत्र के अधिकारियों से भी संवाद कर कार्यों को शीघ्र पूरा करने को कहा। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम सिटी आलोक वर्मा संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।