Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Gurgaon: जहरीली हुई गुरुग्राम की हवा, नए साल में मंगलवार सबसे प्रदूषित दिन


गुरुग्राम। कड़ाके की सर्दी होने के कारण शहर में धूल-कण नहीं उड़ रहे हैं फिर भी पर्यावरण जहरीली हो रखा है। नववर्ष में मंगलवार सबसे प्रदूषित दिन रहा। शहर के हर कोने में जहरीली हवा रही। वायु प्रदूषण पीएम 2.5 का स्तर 427 दर्ज किया गया।

सुबह से ही शहर में प्रदूषण का स्तर अधिक बना हुआ था। सुबह सात बजे पीएम 2.5 का स्तर चार सौ के आस पास दर्ज किया गया। दोपहर 12 बजे चार सौ से अधिक दर्ज हुआ। वहीं कड़ाके की सर्दी में जहरीली हवा का प्रकोप सांस के मरीजों को दोगुणा घातक है। डाक्टरों का कहना है कि सांस के मरीज घर में ही रहे। क्योंकि अधिक ठंड होने के कारण आक्सीजन की कमी रहेगी और प्रदूषण भी नुकसानदायक होगा।

सड़कों पर पानी का छिड़काव

प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। दो-तीन दिन से शहर की हर सड़क पर टैंकरों से पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

शहर में प्रदूषण का स्तर :

विकास सदन – 381

ग्वाल पहाड़ी – 427

सेक्टर 51 – 327

टेरी ग्राम – 435

मानेसर – 345

पांच दिन में पीएम 2.5 का स्तर :

छह जनवरी – 347

सात जनवरी – 384

आठ जनवरी – 325

नौ जनवरी – 403

दस जनवरी – 427

सर्दी सीजन में कब -कब रहा पीएम 2.5 चार सौ पार

एक नवंबर – 440

तीन नवंबर – 418

चार नवंबर – 492

नौ जनवरी – 403

दस जनवरी – 427