Latest News TOP STORIES राष्ट्रीय

देशभरमें लागू हुई जीएसटी की घटी दरें


नयी दिल्ली (आससे.)। नवरात्र की शुरुआत के साथ ही आज से घटी हुई जीएसटी दरें देशभर में लागू हो गई। नई दरों के बाद रोजमर्रा इस्तेमाल की कई चीजें सस्ती हो गई हैं। दूध, ब्रेड और बटर जैसी दैनिक उपभोग की चीजें, जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा और जीवन रक्षक दवाएं पूरी तरह टैक्स फ्री हो गई हैं। छोटी कारों, टेलीविज़न सेट और एयर कंडीशनर पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत हो गया है और हेयर ऑयल, टॉयलेट सोप और शैम्पू जैसी अन्य आम वस्तुओं पर जीएसटी 12 प्रतिशत या 18 प्रतिशत की अब बजाय 5 प्रतिशत हो गया है। इलेक्ट्रॉनिक सामान, शिक्षा और कृषि क्षेत्र से जुड़ी कई वस्तुएं भी सस्ती हुई हैं। वहीं लग्जरी वस्तुएं जैसे पान मसाला, सिगरेट, गुटखा, एरेटेड वॉटर, कैफीनयुक्त पेय, बड़ी और लग्ज़री कारों पर 40 प्रतिशत टैक्स लगाये जाने के कारण आज से महंगे हो गए हैं।दरों में कटौती से सरकार को लगभग
93 हजार करोड़ रुपये का राजस्व घाटा होगा। वहीं, 40 प्रतिशत स्लैब से सरकार को लगभग 45 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होने का अनुमान है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के अनुसार, कम करों से औसत उपभोक्ता के मासिक व्यय के एक तिहाई हिस्से को लाभ होगा और मध्यम वर्ग की क्रय क्षमता में सुधार होगा। बता दें कि पिछले महीने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की थीं। उन्होंने बताया कि 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत दरों के स्लैब को समाप्त करके 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दरों पर सहमति बनी। उल्लेखनीय है कि जीएसटी परिषद की बैठक में सभी राज्यों के वित्तमंत्रियों के साथ चर्चा के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था।
——————