गाजीपुर

देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार


जमानियां गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर बहादुरपुर पुलिया के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर 2700 पाउच कुल 540 लीटर देशी शराब और एक महिंद्रा स्कॉर्पियो बरामद की।प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के अनुसार उपनिरीक्षक अरुण पांडेय और उपनिरीक्षक अभिनव गुप्ता मय हमराह घेराबंदी कर अभियुक्त मंटू यादव निवासी जगदीशपुर थाना जमानियां को दबोच लिया। उसके कब्जे से 60 पेटियों में भरी 2700 पाउच देशी शराब ब्ल्यू लाइम प्रत्येक पाउच 200 एमएल और वाहन महिंद्रा स्कॉर्पियो बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस ने धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई मे जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शराब तस्करी में सक्रिय है और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
——————