Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

देश में कोरोना के एक्टिव केस 184 दिनों में सबसे कम,


  • नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 26,115 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,35,04,534 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,09,575 रह गई है, जो 184 दिन बाद सबसे कम है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 252 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,45,385 हो गई। देश में अभी 3,09,575 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.92 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 8,606 कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.75 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 55,50,35,717 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 14,13,951 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 1.85 प्रतिशत है, जो पिछले 22 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.08 प्रतिशत है, जो पिछले 88 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है।