Post Views:
553
नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मामलों में उताव-चढ़ाव जारी हैं। पिछले 24 घंटे में 11,919 कोरोना के नए केस सामने आए और वहीं, 470 लोगों की वायरस से मौत हुई। कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो अब तक 34,478,517 केस आ चुके हैं।
कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 128,762 है। पिछले 24 घंटे में 11, 242 लोग ठीक हुए। अब तक कुल 33,885, 132 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 462,623 लोगों की मौत हुई है।
डेली पोजिटिविटी रेट 0.97% है जो कि पिछले 45 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है। वीकली पोजिटिविटी रेट 0.94% है जो कि पिछले 55 दिनों से 2% से नीचे है।