TOP STORIES राष्ट्रीय स्वास्थ्य

देश में कोरोना के 11 हजार से ज्‍यादा नए मामले, 84 लोगों की हुई मौत


नई दिल्‍ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को अपडेट किए गए COVID-19 मामलों में भारत की संख्‍या बढ़कर 1,08,38,194 हो गई है। पिछले 24 घंटे में देख में 11,831 नए संक्रमण के मामले सामने आई है, जबकि इस महीने में दैनिक मौत की संख्या चौथी बार 100 से नीचे रही है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्‍या 84 आई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,55,080 हो गई। इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,05,34,505 हो गई है, जिनकी राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 97.20 प्रतिशत है, जबकि COVID-19 मामले में मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है।

कोविड-19 सक्रिय कैसियोलाड 2 लाख से नीचे रहा। देश में 1,48,609 सक्रिय कोरोना वायरस संक्रमण हैं, जिनमें संक्रमण लोड 1.37 प्रतिशत शामिल है।

भारत की COVID-19 टैली ने 7 अगस्त को 20-लाख का आंकड़ा, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ को पार कर गया।