Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

देश में तेजी से रिकवर हो रहे मरीज, पिछले 24 घंटे में एक लाख से ज्याद लोगों ने दी कोरोना को मात


  • देश में लगातार कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. इसके साथ ही मरीज भी अब तेजी से रिकवर करने लगे हैं. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 70 दिनों बाद घटकर 9 लाख से कम हो गए हैं. आज लगातार 9वें दिन कोरोना वायरस के एक लाख से कम नए मामले आए, जोकि राहत भरी खबर है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं. बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना से 1,07,628 लोग ठीक हुए है. इसको मिलाकर देश में अब तक कुल 2,83,88,100 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. इससे देश की कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 95.80 प्रतिशत हो गई है.

पिछले 24 घंटों में 62,224 नए मामले

देश में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 62,224 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,96,33,105 हो गई है. 2,542 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,79,573 हो गई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 5% से कम हो गया है, इस वक्त ये 4.17% है. डेली पॉजिटिविटी रेट 3.22%, ये 9 दिनों से लगातार 5 फीसदी से नीचे है.

रिकवरी रेट बढ़कर 95.80 प्रतिशत हो गया है

देश में रिकवरी रेट बढ़कर 95.80 प्रतिशत हो गया है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 5% से कम हो गया है, इस वक्त ये 4.17 प्रतिशत है. डेली पॉजिटिविटी रेट 3.22 प्रतिशत, ये 9 दिनों से लगातार 5 फीसदी से नीचे है. वहीं, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,30,987 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 38,33,06,971 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.