Post Views:
1,005
नई दिल्ली, । देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। नए वैरिएंट ओमिक्रोन के साथ ही कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है। कुछ ही दिन पहले जहां कोरोना के लगभग 6 हजार मामले सामने आ रहे थे. वहीं, अब लगभग 5 गुना ज्यादा 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में भी देश में कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 124 लोगों की मौत भी हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस अवधि में 11 हजार से ज्यादा मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। वहीं, पाजिटिविटी रेट बढ़कर 3.24 फीसद हो गया है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 1,71,830 हो गई है। मृतकों का आंकड़ा 4 लाख 82 हजार के पार हो गया है।
इन जिलों में 10 फीसद से ज्यादा वीकली पाजिटिविटी रेट
- निकोबार- 10.53 फीसद
- नार्थ गोवा- 13.44 फीसद
- लाहौल स्पीति- 63.64 फीसद
- कोडरमा- 16.79 फीसद
- मुंबई सबअर्बन- 14.30 फीसद
- मुंबई- 13.92 फीसद
- मामित- 21.52 फीसद
- सेरछिप- 20.47 फीसद
- लांगतलाई- 16 फीसद
- चंपाई- 15.06 फीसद
- लुंगलेई- 14.97 फीसद
- खावजवाल- 12.95 फीसद
- कोलकाता- 38.37 फीसद
- हावड़ा- 22.30 फीसद
- पश्चिम बर्धमान- 12.66 फीसद
- 24 परगना नार्थ- 10.65 फीसद
- 24 परगना साउथ- 10.18 फीसद