Latest News उत्तराखण्ड राष्ट्रीय

देहरादून में केजरीवाल के रैली से लौटे नेताओं ने कराया कोविड टेस्‍ट,


काशीपुर : देहरादून में आम आदमी पार्टी की रैली के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। देहरादून से रैली के बाद वापस काशीपुर पहुंचे आप पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक बाली सोमवार की सुबह अपने साथियों के साथ एलडी भट्ट अस्पताल पहुंचे। जहां बाली समेत आधा दर्जन नेताओं का एंटीजन टेस्ट कराया गया। इसमें सभी टेस्ट निगेटिव आया है। काशीपुर में आज से नवनिर्माण पदयात्रा शुरू की जा रही है।

देहरादून में आयोजित आप पार्टी की जनसभा में पूरे उत्तराखंड से हजारों लोग देहरादून पहुंचे थे। ऐसे में रैली में शामिल होने वालों से कोविड संक्रमण फैलने का खतरा जताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग मामले के संवेदनशीलता को समझते हुए रैली में शामिल होकर लौटने वालों पर नजर बनाए हुए है। मामले में आप पार्टी के दीपक बाली का कहना है कि उन्होंने रैली से वापस लौटे सभी पदाधिकारियों को एंटीजन टेस्ट कराने तक आइसोलेशन में रहने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।