Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

देश में 132 दिनों के बाद कोरोना के 30 हजार से कम नए मामलों की पुष्टि


  • भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के धीमे पड़ने और करीब 4 महीने के बाद तीस हजार से कम मामलों की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटे में 132 दिनों के बाद कोविड-19 29,689 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 415 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,14,40,951 हो गयी है और मौत का आंकड़ा 4,21,382 हो गया है। देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.39 प्रतिशत हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.73 प्रतिशत है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,98,100 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 42,363 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है,जिससे अब तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,06,21,469 हो गयी है।