Latest News नयी दिल्ली स्वास्थ्य

देश में 3.66 लाख नए मामले, पिछले 24 घंटों में 3,754 लोगों की मौत,


  • देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण अब करीब सभी राज्यों ने लॉकडाउन घोषित कर दिया है. संक्रमण के नए केस के साथ मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले सप्ताह भारत में संक्रमण के 27 लाख से ज्यादा नए मामले और 27 हजार से ज्यादा मौतें हुईं, जो अब तक का सबसे अधिक है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ा दी गई है. रविवार को महाराष्ट्र में सबसे अधिक 48,401 नए मामले दर्ज किए, इसके बाद कर्नाटक में 47,930 और केरल में 35,801 नए केस सामने आए. देश में एक्टिव केस की संख्या 37.45 लाख है, जो कुल मामलों का 16.76 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल बताया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश में देश के 82.94 फीसदी एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक संक्रमण से 2,42,362 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अब तक वैक्सीन की 17.01 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है. 3.57 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाई गई है.