Latest News नयी दिल्ली

देश में 480 करोड़ लीटर एथनॉल का हो रहा उत्पादन: नितिन गडकरी


  • सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ( Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) ने रविवार को कहा कि देश आज 8 लाख करोड़ का क्रूड इम्पोर्ट करता है जो एक बड़ा चैलेंज बन चुका है. ऐसे समय जब पेट्रोल डीजल सबसे ज़्यादा प्रदूषण के कारक है. इसलिए हम लगातार एथनॉल(Ethanol), मेथनॉल(methanol), बायो सीएनजी(bio CNG ), बायो डीज़ल (bio diesel), एलएनजी ( LNG ) को प्रोमोट कर रहे हैं. गडकरी ने कहा कि हमारे सामने आंकड़े हैं कि देश मे शुगर, राइस सरप्लस है यानी शुगर की ज़रूरत 2.5 लाख टन है तो उत्पादन 3 लाख टन से ज़्यादा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 480 करोड़ लीटर एथनॉल आज देश मे उत्पादन हो रहा है. विदर्भ में 2 लाख ली प्रति दिन बायो एथनॉल बन रहा है. जो आपके स्कूटर में 10 फ़ीसदी एथनॉल जाता है वो शुगर फैक्ट्री मे तैयार किया जाता है. राइस से एथनॉल बनाने की तैयारी प्रोडूक्शन तेज़ होगा.