Latest News राजस्थान

दैनिक भास्कर पर छापे को लेकर गहलोत का हमला, कहा- BJP आलोचना बर्दाशत नहीं कर सकती


  1. अखबार समूह दैनिक भास्कर और भारत समाचार न्यूज चैनल के कार्यालयों पर आयकर विभाग के छापे मामले पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आलोचना की है. उन्होंने कहा, मीडिया को दबाने का प्रयास किया जा रहा.

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अखबार समूह दैनिक भास्कर और भारत समाचार न्यूज चैनल के कार्यालयों पर आयकर विभाग के छापों की आलोचना की है. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा मीडिया को दबाने का प्रयास बताया है.

जयपुर सहित विभिन्न शहरों में स्थित परिसरों पर पड़े छापे

अशोक गहलोत ने कहा कि, “यह केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी की फासीवादी मानसिकता का परिचायक है.” उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने कर चोरी के आरोप में मीडिया समूह दैनिक भास्कर के जयपुर सहित विभिन्न शहरों में स्थित परिसरों पर गुरुवार को छापे मारे.

मोदी सरकार रत्तीभर आलोचना बर्दाश्त नहीं कर सकती है- अशोक गहलोत

गहलोत ने ट्वीट किया, ” दैनिक भास्कर अखबार और भारत समाचार न्यूज़ चैनल के कार्यालयों पर ‘इनकम टैक्स’ का छापा मीडिया को दबाने का एक प्रयास है. मोदी सरकार अपनी रत्तीभर आलोचना भी बर्दाश्त नहीं कर सकती है. यह बीजेपी की फासीवादी मानसिकता है जो लोकतंत्र में सच्चाई का आइना देखना भी पसंद नहीं करती.”