News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन हुई कोरोना पाजिटिव, बिल भी हुए क्‍वारंटाइन


न्यूयार्क, । अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन (Hillary Clinton) कोरोना पाजिटिव हो गई हैं। क्लिंटन ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने हल्के लक्षणों के साथ कोविड​​-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। सोशल मीडिया पर, उन्होंने कहा कि वह ठीक महसूस कर रही हैं और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन (Bill Clinton) का कोरोना टेस्ट नेगेटिव है और वे क्वारंटाइन हैं।

पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के एक प्रवक्ता ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि आने वाले दिनों में उनका परीक्षण जारी रहेगा। 74 वर्षीय हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि वह गंभीर बीमारी के खिलाफ सुरक्षा टीके प्रदान करने के लिए पहले से कहीं अधिक आभारी हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से वैक्सीन और बूस्टर शाट प्राप्त करने का आग्रह किया। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इस महीने की शुरुआत में बताया था कि उन्होंने कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी भी हुई संक्रमित

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उनके कोरोना संक्रमित होने की खबर राष्ट्रपति जो बाइडन के ब्रूसेल्स और वारसो की अपनी यात्रा के लिए प्रस्थान करने से कुछ घंटे पहले आई है।

अपने ट्विटर हैंडल पर साकी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति के साथ यूरोप की यात्रा से पहले सुबह एक पीसीआर परीक्षण किया और परीक्षण सकारात्मक आया, जिसके बाद उन्होंने अपनी यात्रा रद कर दी। उन्होंने कहा, मैं सीडीसी के मार्गदर्शन का पालन करूंगी और अब राष्ट्रपति की यूरोप यात्रा पर नहीं जाऊंगी।

साकी ने कहा कि टीकाकरण के कारण उन्हें संक्रमण के हल्के लक्षणों का अनुभव हो रहा है और वे व्हाइट हाउस कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए घर से काम करना जारी रखेंगी। साकी ने कहा कि उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और जब उनका कोरोना का टेस्ट नेगेटिव आएगा तो वे वापस काम पर लौटेंगी।