Post Views:
820
नई दिल्ली. भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर से गुजर रहा है. हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. मेडिकल सुविधाओं और इंफ्रास्ट्र्क्चर की कमी के चलते देश के कई राज्यों में कोरोना की मरीजों की जानें गई हैं. पीएम केयर्स फंड (PMCares) के तहत राज्यों को वेंटिलेटर्स जारी किए गए थे, लेकिन पंजाब समेत कई राज्यों में इन वेंटिलेटर्स में तकनीकी खामियां पाई गई थीं, जिसके बाद डॉक्टरों ने ही हाथ खड़े कर दिए थे. इन सबको लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फिर से मोदी सरकार पर तंज कसे हैं.
राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम केयर्स और पीएम मोदी झूठे हैं और काम करने में फेल हैं. राहुल गांधी ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, ‘PMCares के वेंटिलेटर और स्वयं PM में कई समानताएं हैं. दोनों का हद से ज़्यादा झूठा प्रचार, दोनों ही अपना काम करने में फ़ेल और ज़रूरत के समय दोनों को ढूंढना मुश्किल है.’