मधुबन;मऊद्ध। स्थानीय थाना क्षेत्रा के दुबारी ग्राम पंचायत अंतर्गत टमठा हाता पुरवा में बुधवार की सुबह दरवाजे पर पानी आने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों तरपफ से चार महिलाएं समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर चैकी प्रभारी दुबारी नितेश कुमार मौर्य हमराही पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी लेने के साथ ही घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पफतहपुर मंडाव भेजवाए। पीड़ित पक्षों ने पुलिस को एक-दूसरे के खिलापफ नामजद तहरीर दी है । थाना क्षेत्रा के टमठा हाता निवासी रविंद्र का आरोप है कि बुधवार की सुबह 11 बजे मुहल्ले के दयानंद व विसर्जन के घर के नाबदान का पानी हमारे दरवाजे पर आ गया था। बह रहे गंदे पानी को रोकने के लिए पुत्राी पिंकी मिट्ट्टी डाल रही थी। इसको लेकर विपक्षी दयानंद व विसर्जन के परिजनों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्ष लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने भिड़ गए। इस दौरान मौके पर अपफरा-तपफरी मच गई। इसमें एक पक्ष से रोहित पुत्रा उदयभान, पिंकी पुत्राी रविन्द्र, मंशा देवी पत्नी दिनेश, विजय पुत्रा रमाशंकर व दूसरे पक्ष से दयानंद पुत्रा स्व. भुआल, प्रियंका, शैल कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर चैकी प्रभारी दुबारी नितेश कुमार मौर्य हमराही पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचकर जांच-पड़ताल के साथ घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पफतहपुर मंडाव भेजवाए। दोनों पक्षों ने पुलिस को एक-दूसरे के खिलापफ नामजद तहरीर दी है।
————–



