Latest News मनोरंजन

दो भारत’ वाले बयान पर वीर दास ने दिया रिएक्शन


  1. नई दिल्ली, । मशहूर कॉमेडियन वीर दास ने हाल ही में अमेरिका में एक शो के दौरान बयान दिया कि ‘मैं उस भारत से आता हूं जहां ‘औरतों की दिन में पूजा और रात में सामूहिक दुष्कर्म होता है’। वीर दास के इस बयान के बाद भारत में बवाल मच गया। नेताओं से लेकर सेलेब्स तक ने कॉमेडियन के इस बयान पर अपना रिएक्शन दिया। कुछ ने उनके बयान पर सहमती भी जताई तो कुछ ने आक्रोश। हालांकि मामला बढ़ता देख वीर दास इस मामले पर माफी भी मांग ली, लेकिन लोगों का गुस्सा अब भी शांत नहीं हो रहा है।

अब इस पूरे मामले पर वीर दास ने एक बार फिर रिएक्शन दिया है। इंडिया टुडे से बातचीत में कॉमेडियन ने कहा, ‘मेरा काम है लोगों को हंसाना, अगर किसी को मेरे मज़ाक पर हंसी नहीं आती है तो वो ना हंसे’। वीर दास ने कहा, ‘मैं सिर्फ शो कर रहा था, शो पूरा पैक था वो मेरी ऑडियंस थी और मैंने उनके लिए पीस तैयार किया था। आप सिर्फ उम्मीद करते हैं कि कमरे में बैठे लोग आपकी बातों पर हंसे। मैं यहां अपना काम करने आया हूं और वही करता रहूंगा। मैं ये काम करना बंद नहीं करूंगा। मेरा काम है लोगों को हंसाना अगर आपको हंसी नहीं आती है तो तो मत हंसिए’।