Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दो साल बाद होने जा रही RSS की बैठक,


28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आरएसएस की बैठक कर्नाटक के धारवाड़ में शुरू होगी. संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए संघ के सभी बड़े अधिकारी धारवाड़ पहुंच चुके हैं. इनमें सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित सभी सह सरकार्यवाह और अखिल भारतीय स्तर के सभी अधिकारी और प्रान्तों के बड़े अधिकारी शामिल हैं.

तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में संघ के 350 से ज्यादा बड़े अधिकारी शामिल होंगे. मार्च में हुए संघ के अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल बैठक में तय एजेंडे को अबतक कितना लागू किया गया उसका आंकलन किया जाएगा. सभी अनुसंगीकों को जो टास्क दिए गए थे वो कितना पूरा हुआ उसपर भी मंथन होगा.

दो साल बाद हो रही RSS की बैठक

कोरोना महामारी की वजह से 2 साल बाद अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक हो रही है. कोरोना की वजह से पिछले साल अक्टूबर कर्नाटक में ही आयोजित होने वाली बैठक अंतिम समय में कैंसिल कर दिया गया था. इस बार कई महत्वपूर्ण विषयों पर चिंतन और मंथन होना सकता है.