काठमांडू, : चीनी विदेश मंत्री वांग यी अपनी तीन दिवसीय यात्रा के तहत नेपाल पहुंचे। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा के लिए शुक्रवार दोपहर काठमांडू पहुंचे। यहां पहुंचने पर विदेश सचिव भारत राज पौडयाल ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है।
वांग भारत की यात्रा के बाद नेपाल पहुंचे है, वो इस्लामाबाद में आयोजित इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की बैठक में शामिल होने के बाद काबुल का दौर कर भारत पहुंचे थे। वांग की नेपाल यात्रा नेपाल द्वारा मिलेनियम चैलेंज कारपोरेशन (एमसीसी) के समझौते की पुष्टि करने की पृष्ठभूमि में हुई है। जो अमेरिका से काठमांडू को 500 मिलियन अमरीकी डालर की विकास सहायता का अनुदान है। जिसे चीन के लिए एक झटके के रूप में देखा जा रहा है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीनी विदेश मंत्रालय ने अपनी एक समीक्षा में यह निष्कर्ष निकाला है कि नेपाल में चीन की पकड़ कमजोर हो रही है। जिसके तहत राष्ट्रपति शी जिनपिंग मौजूदा स्थिति को बदलने के तरीकों को तलाशने के लिए विदेश मंत्री वांग यी को काठमांडू भेज रहे हैं। साथ ही बताया गया है कि काठमांडू में वांग का मुख्य एजेंडा बीजिंग की भू-राजनीतिक और सुरक्षा चुनौतियों का पुनर्मूल्यांकन करना है। वो यहां राजनीतिक माहौल का भी जायजा लेंगे।