छापेमारी में मिले 50 लाख, स्टेट बैंक से लायी गयी नोट गिनने की मशीन
(निज प्रतिनिधि)
पटना। मुजफ्फरपुर-छपरा के जिला परिवहन पदाधिकारी के आवास पर आज निगरानी ब्यूरो की छापेमारी हुई। निगरानी विभाग ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छपरा डीटीओ रजनीश लाल के पटना आवास, मुजफ्फपुर आवास पर छापेमारी की है। पटना के कंकड़बाग स्थित आवास से निगरानी विभाग ने तकरीबन 50 लाख रुपये कैश सहित बड़ी मात्रा में सोने चांदी के बिस्किट भी बरामद किया है। निगरानी ब्यूरो ने डीटीओ रजनीश लाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति 23/21 दर्ज कर छापेमारी शुरू की।
छापेमारी में पांच-पांच सौ की करीब 100 गड्डी बरामद किया गया है। पटना के कंकड़बाग स्थित सुमन कश्यप अपार्टमेंट व आशा डबल डायमंड अपार्टमेंट में निगरानी ब्यूरो ने छापेमारी की। डीटीओ रजनीश लाल के दोनों फ्लैट से नोटों की गड्डी बरामद की गई है। इधर डीटीओ रजनीश लाल को लेकर नयी खबर निकल कर सामने आयी है। विश्वस्त सूत्रों ने बताया है कि डीटीओ रजनीश लाल एक माननीय जो ‘वजीर’ हैं उनके संबंधी हैं।
छपरा-मुजफ्फरपुर के डीटीओ रजनीश लाल का पैतृक जिला गोपालगंज है। वे प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। ये एक माननीय जो ‘वजीर’ हैं उनके मौसेरे भाई बताये जाते हैं। जानकारी के अनुसार रजनीश लाल के मौसेरे भाई पहली पारी से निवृत होने के बाद दूसरी पारी खेल रहे हैं यानी पहली दफे माननीय बने हैं। आज निगरानी विभाग की रेड के बाद यह चर्चा तेज हो गयी है कि इतने ताकतवर अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की गयी। इस काररवाई से प्रशासनिक महकमे खासकर परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया है।
नोटों का बंडल मिलने के बाद स्टेट बैंक से पैसे गिननेवाली मशीन को मंगायी गयी। इसके बाद नोटों की गिनती की गयी। वहीं डीटीओ के आवास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है, जिसके लाइसेंस की जानकारी मांगी जा रही है। वहीं 3 बैंक लॉकर भी मिला है। वहीं पटना में के कंकडबाग में दो फ्लैट व अन्य कागजात मिले हैं। निगरानी ब्यूरो की जांच जारी है। बता दें रजनीश लाल मुजफ्फरपुर के साथ-साथ छपरा डीटीओ की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
बता दें, परिवहन विभाग ने 9 मार्च, 2021 को मुजफ्फरपुर के डीटीओ रजनीश लाल को छपरा डीटीओ का चार्ज दिया था। तब से वे छपरा जिले का भी काम देख रहे हैं। बताया जाता है कि परिवहन विभाग ने छपरा के आसपास के जिलों को छोड़ मुजफ्फरपुर के डीटीओ को चार्ज देने पर तरह-तरह की चर्चा भी शुरू हुई थी।
परिवहन विभाग के 9 मार्च, 2021 की अधिसूचना में बताया गया है कि सीवान के जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह जो सारण के अतिरिक्त प्रभार में थे उनका स्थानांतरण अपर समाहर्ता बांका के पद पर हो गया है। इस वजह से सारण जिला परिवहन पदाधिकारी का पद रिक्त हो गया है। इस आलोक में रजनीश लाल जिला परिवहन पदाधिकारी मुजफ्फरपुर को अपने कार्यों की अतिरिक्त जिला परिवहन पदाधिकारी सारण के कार्यों का निष्पादन के लिए प्राधिकृत किया जाता है।