- धनबाद में सुबह की सैर पर निकले जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की हादसे में हुई मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गया है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) ने कोर्ट (Court) से इस पूरे मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की है. बार एसोसिएशन ने पूरे मामले के पीछे गहरी साजिश का शक जताया है. जज की ऑटो से टक्कर मारकर हत्या का शक जताया गया है. पुलिस को मामले में सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसमें जज में जानबूझकर टक्कर मारने का मामला दिखाई दे रहा है.
सीजेआई ने लिया संज्ञान
जज की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एन वी रमना ने कहा की उन्होंने झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से बात की है. इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए धनबाद के पुलिस अधिकारी को तलब किया है. मामले में धनबाद के एसएसपी से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर जानकारी ली गई है. मॉर्निंग वॉक पर निकले जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की हादसे में मौत का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उससे काफी हद तक यह स्पष्ट हुआ है कि ऑटो ने टक्कर जानबूझकर मारी.